पिथौरागढ़ DM, SDM और CDO कोरोना पॉजिटिव, रविवार तक बंद रहेगा कलेक्ट्रेट

पिथौरागढ़:जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे क्लेक्ट्रेट परिसर को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान क्लेक्ट्रेट परिसर के काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा.

गौर हो कि प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर को खोलने का फैसला लिया है, इस दौरान जरूरी कार्य अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस से ही निपटाएंगे. दरअसल, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंड़े की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे देखते हुए प्रशासन ने रविवार तक कलेक्ट्रेट परिसर को बंद रखने का फैसला लिया है. उधर जिलाधिकारी के अलावा विजय उपजिलाधिकारी सदर, तुषार सैनी और मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने की बात कही जा रही है. फिलहाल अभी तक जिले में कुल 771 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 658 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कुल 111 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक जिले में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *