केदारनाथ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। केदारनाथ में तीन नई ध्यान गुफाएं बनाई गई हैं। इन गुफाओं में आकर श्रद्धालु ध्यान कर सकेंगे। ये तीनों गुफाएं केदारनाथ में दुग्ध गंगा से गरूड़चट्टी के बीच बनाई गई है। वर्ष 2018 में यहां पहली ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था, जिसके बाद अब यहां कुल चार ध्यान गुफाएं हो गई हैं। संचालन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण में कृत्रिम गुफाओं का निर्माण भी शामिल है। इसके तहत वर्ष 2018 में निम द्वारा दुग्ध गंगा क्षेत्र में ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था। जबकि बीते वर्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोक निर्माण विभाग, डिवीजन गुप्तकाशी द्वारा इसी क्षेत्र में तीन और नई गुफाएं बनाई गई हैं। प्रत्येक गुफा में बिजली, पानी व शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है।
दो मीटर लंबाई व तीन मीटर चौड़ाई में बनाई गई इन तीन गुफाओं के निर्माण में 27 लाख रुपये खर्च हुए हैं। प्रत्येक गुफा में एक-एक साधक ध्यान कर सकता है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ने धाम पहुंचकर यहां लगभग 17 घंटे तक साधना की थी। जबकि पूरे यात्राकाल में 95 श्रद्धालुओं ने ध्यान गुफा में ध्यान व योग साधना की थी। इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम की एक लाख से अधिक की आय भी हुई। जबकि बीते वर्ष कोरोनाकाल में सीमित यात्रा के बीच 25 श्रद्धालुओं ने ध्यान गुफा में साधना की थी।