ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रोड कटिंग के चलते रूट हुआ डाइवर्ट

श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता ): अगर आप ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से सफर करने की सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन टिहरी से रात्रि में क्लोजर मांगा गया है और दिन के समय भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन की परमिशन मांगी है. प्रशासन ने विभाग को रूट डाइवर्जन की परमिशन दे दी है. इन दिनों चार धाम सड़क परियोजना का कार्य ऋषिकेश से श्रीनगर तक जोरों पर चल रहा है. जिसमें कार्य करने में सबसे बड़ी बाधा तोताघाटी है. मजबूत चट्टानों की कटिंग में विभागीय ठेकेदारों के पसीने छूट रहे हैं. साथ में वाहनों की आवाजाही भी कार्य में दिक्कते पैदा कर रही हैं. जिसके चलते विभाग ने जिला प्रशासन से रात के वक्त क्लोजर और दिन के समय भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन की मांग की है.

इस रूट डाइवर्जन के दौरान भारी वाहन जिसमें बस और ट्रक ऋषिकेश से आते समय नरेंद्रनगर-चम्बा-टिहरी-मलेथा होते हुए श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके साथ ही श्रीनगर से जाने वाले भारी वाहन मलेथा – टिहरी-चम्बा-नरेंद्रनगर से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे. कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभाग को कुछ दिनों के लिए रूट डायवर्ट की अनुमति दे दी है. कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि विभाग को परमिशन दे दी गयी है, लेकिन रात में क्लोजर के लिए अभी जिला प्रशासन की अनुमति ली जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *