लक्सर (नेटवर्क 10 संवाददाता): प्रदेशभर में कोरोना अपना कहर काफी तेजी से बरपा रहा है. इसके कारण लोग लगातार वायरस की चपेट में रहे हैं. वहीं, लक्सर में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन ने इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था. लेकिन लोग नियम कानूनों को धता बताकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने रास्ते पर बल्लियां लगाई थी, लेकिन आप बल्लियों के बगल से लोगों को निकलते हुए साफ देखे जा सकते हैं.
दरअसल, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. लक्सर के अलावलपुर गांव में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इस गांव को बल्लियां लगाकर सील कर दिया गया था. लेकिन लोग बल्लियों के किनारे से निकलर आवाजाही कर रहे हैं. इस घातक संक्रमण को लोग जरा सा भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उधर, प्रशासन का कोई भी कर्मचारी इलाका सील होने के बाद भी जांच पड़ताल करने नहीं पहुंचा. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है, जिसके कारण लोग धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, बातचीत के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल ही में इलियास नाम का व्यक्ति मुंबई से लौटा है, जो कि अलावलपुर गांव का रहने वाला है, इस व्यक्ति को क्वारंटाइन करने के बाद 26 मई को इसका कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी और 27 मई को पूरा गांव सील कर दिया गया था. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से लोगों के आवागमन को रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है.