उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव ‘पंचूर’ पहुंचे। सीएम योगी अपने गांव आज 5 साल बाद आए हैं। अपने महाराज के आने पर पंचूर फूला नहीं समाया। इसके लिए गांव में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। घरवालों के साथ गांव के लोगों ने अपने बचपन के मित्र योगी से मुलाकात की। सीएम योगी ने अपने गांव में बचपन की यादें ताजा की।
योगी ने अपनी मां सावित्री देवी और बड़े भाई मानवेंद्र बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के साथ तीनों बहनों से मुलाकात की। योगी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी और मां की हुई मुलाकात का पल भावुक कर देने वाला रहा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के आंख में आंसू भी दिखाई दिए। मां से मिलने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा के अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी भावुक हो गए थे। गांव पंचूर में योगी से मिलने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी आज पंचूर में ही रात्रि प्रवास करेंगे।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का शेड्यूल 3 मई से 5 मई तक का है।मुख्यमंत्री 4 मई को अपना दिन गांव में ही बिता सकते हैं। अंत में वह 5 मई को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए हरिद्वार में होटल का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सालों के बाद अपने गांव जाएंगे। उनके इस पूरे दौरे को गोपनीय रखा गया है। सीएम योगी को देखते हुए उनके घर के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल कमांडो की टीम को वहां पर तैनात किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे।