उत्तरकाशी: सर्दियों के मौसम में ऊंचाई वाले क्षेत्रों से जंगली जानवर निचले इलाकों की ओर चले आते हैं. यही कारण है कि सर्दियों में पहाड़ों में भालू और गुलदार कई बार इंसानों की बस्तियों में देखने को मिल जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गुलदार संगमचट्टी रोड पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, गुलदार वाहन को देख जंगल की और भागता नजर आ रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वाहन की आवाज सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. संगमचट्टी रोड पर दिन में गुलदार की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
रेंज अधिकारी बाड़ाहाट रविन्द्र पुंडीर का कहना है कि संगमचट्टी रोड के आसपास का क्षेत्र में घना वन होने की वजह से यहां गुलदार का दिखना एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पानी की तलाश में गुलदार नीचे उतर आया हो.