उत्तरकाशी: सीमांत विकासखंड की भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत साल्ड न्याय पंचायत के ज्ञानजा और साल्ड गांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि वरुणाघाटी की साल्ड न्याय पंचायत के लिए पंचकोसी यात्रा का पौराणिक और धार्मिक महत्व है. इसलिए उनका पहला प्रयास रहेगा कि इस यात्रा ट्रैक को विकसित किया जाए, जिससे पर्यटन और स्वरोजगार का विकास हो सके.
ज्ञानजा और साल्ड गांव पहुंची विनीता रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वह विकासखंड के सभी गांव-गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही हैं. जिससे कि मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण हो सके. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ज्ञानजा और साल्ड में ग्रामीणों की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा किया.
क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत से क्षेत्र के लिए पम्पिंग योजना की मांग की. साथ ही पंचकोसी यात्रा ट्रैक को विकसित करने और युवाओं के लिए स्वरोजगार की योजनाओं को धरातल पर लाने की मांग की. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की समस्याओं का समाधान का जल्द ही किया जाएगा.