देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के तहत शासन-प्रशासन की ओर से एक बार फिर राजधानी में चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. ऐसे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शासन प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
पलटन बाजार के स्थानीय व्यापारियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची टीम का विरोध भी हुआ. इसके बावजूद अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रखी गई. इस दौरान एसडीएम समेत जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
बता दें की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार की 464 दुकानों में शासन प्रशासन कि ओर से लगभग एक साल पहले ही अतिक्रमण चिन्हित किया जा चुका था. मगर कुछ समय बीतने के बाद कोरोना की दस्तक के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूरी तरह ब्रेक लग गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर शासन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.