देहरादून: शनिवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और एजेंसियों में हड़कंप मच गया था लगातार इस संबंध में जांच की जा रही थी।
लेकिन अब यह पता चला है कि पाकिस्तानी झंडा और लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर लाहौर से ही गुब्बारों के साथ उड़कर यहां पहुंचा, क्योंकि लाहौर हाई कोर्ट के वकील ने अपने सोशल मीडिया में इसकी पुष्टि की है। साथ ही वह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें गुब्बारों को उड़ाया गया था दरअसल 27 दिसंबर को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था, जिसकी शुभारंभ के दौरान इन गुब्बारों को झंडे के साथ उड़ाया गया था जो 29 दिसंबर को उत्तरकाशी के जंगलों में मिले।