पाकिस्तान ने ईरान से लगे बॉर्डर को खोला, व्यापारिक गतिविधियों को इजाज़त

पाकिस्तान सरकार ने रविवार से व्यापार के लिए पड़ोसी देश ईरान (Iran) के साथ लगे चार सीमा मार्गों को खोलने का फैसला किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान में चार सीमा प्रवेश मार्ग पूरे हफ्ते खुले रहेंगे. सूत्रों ने कहा कि आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने फ्रंटियर कोर (दक्षिण) तुर्बत के महानिरीक्षक और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) इस्लामाबाद के महानिदेशक को जानकारी दी है कि रविवार से गुब्द, मंड, कटागुर और चगई सीमा क्रॉसिंग खोले जाएंगे.

पत्र में कहा गया कि गुरुवार को राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) की एक बैठक में तय किया गया था कि “ईरान के साथ लगती गुब्द, मंड, कटागुर और चगई सीमा 5 जुलाई, 2020 से केवल व्यापार (आयात और निर्यात) के लिए हफ्तों के सातों दिन खोली जाएगी और असीमित संख्या में ट्रकों के आवागमन की परमिशन होगी.”

आंतरिक मामलों के मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, कोविड-19 संबंधी सभी मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) और प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे.

ईरान में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखेत हुए पाकिस्तान ने 24 फरवरी से सीमा को बंद कर दिया गया था. इसी के साथ व्यापार गतिविधियों को निलंबित कर दिया था और नागरिकों के ईरान की यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.

द्विपक्षीय व्यापार गतिविधियां बाद में फिर से शुरू हुईं लेकिन हफ्ते में केवल तीन बार के लिए. पिछले महीने, अधिकारियों ने कहा था कि दोनों देशों के बीच मुख्य सीमा क्रॉसिंग तफ्तान को केवल व्यापार के लिए  हफ्ते में सातों दिन खुला रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *