चिन्यालीसौण में पाक झंडा-लाहौर बार एसोसिएशन लिखा बैनर गैस के गुब्बारों सहित झाड़ियों में मिला

देहरादून: उत्तराखंड की पहाड़ियों में क्या पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों की घुसपैठ हो गई है? सीमांत जनपद उत्तरकाशी के तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर के साथ एक मोटी रस्सी से बंधे 100 से अधिक गुब्बारे बरामद हुए हैं। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने इसकी पुष्टी की है। क्षेत्र में पाकिस्तान के झंडे के साथ गुब्बारे लगे मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां छानबीन में जुटी गई हैं।

दो भाषाओँ में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहाँ इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है? या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो।

तुल्याड़ा से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी स्थित है। जहां भारतीय वायु सेना कई बार अभ्यास भी कर चुकी है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि गुब्बारे, झंडा व बैनर कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है। उच्च अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को भी अवगत करा दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *