पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दिया दोबारा आदेश, सिर्फ कार्यालयी कार्यों में लगाई जाए उम्रदराज़ पुलिसवालों की ड्यूटी

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता): पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने दोबारा आदेश दिया है कि 55 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों की frontline डयूटी न लगाई जाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में समस्त जनपद प्रभारियों को एडवाइजरी जारी की गयी थी कि लॉकडाउन के दौरान 55 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों को यथा सम्भव ऐसे स्थानों पर ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाए, जहां पर वह कम से कम आमजनमानस के सम्पर्क में आए।

महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक क्योंकि ऐसे व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उनके संक्रमित होने की अधिक सम्भावना रहती है। ऐसे कार्मिकों से यथा सम्भव कार्यालयी कार्य लिया जाए। इसके पश्चात भी अभी भी ऐसे 384 पुलिसकर्मी फ्रन्टलाइन में ड्यूटी कर रहे हैं।

इसलिए समस्त जनपद प्रभारियों को पुनः आदेशित किया गया है कि 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों को फ्रन्टलाइन ड्यूटी में न नियुक्त करते हुए कार्यालयी कार्य हेतु नियुक्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *