पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. वहीं कोरोना के चलते प्रशासन द्वारा विद्यालयों को न खोलने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग ऑनलाइन क्लासेस के संचालन में जुटा हुआ है. जिससे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.
शिक्षक अनुसूया प्रसाद गोदियाल का कहना है कि, सभी छात्रों के पास एनराइड फोन नहीं हैं. जिससे कि कक्षा के सभी बच्चे ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है. विषयों के लिए छात्रों के ग्रुप बनाए गए हैं. जिनमें वीडियो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है, छात्रों को सभी महत्वपूर्ण पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराए जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
राजकीय इंटर कालेज पौड़ी के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि करीब 50 से 55 फीसदी छात्र ही ऑनलाइन कक्षाओं के लिए उपलब्ध हो पा रहे हैं. अभिभावकों की ओर से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जो मोबाइल दिया जा रहा है. बच्चे उस मोबाइल की मदद से पढ़ाई कम और अन्य चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इसकी शिकायत भी अभिभावकों की ओर से ही की जा रही है. पहले बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा जाता था. लेकिन आज अभिभावकों की मजबूरी हो गई है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें मोबाइल का प्रयोग करने को कह रहे हैं. जिसका बच्चे दुरूपयोग कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है. जनपद पौड़ी में 1,446 बेसिक स्कूल हैं. जिनमें करीब 29 हजार छात्र अध्ययनरत हैं. इन स्कूलों में करीब 2,200 शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावा 256 जूनियर स्कूल हैं. जिनमें 6,500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 302 है. जहां 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित की गई है, जो शिक्षकों और छात्रों के संपर्क में है.