देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और जागर सम्राट के नाम से मशहूर प्रीतम भरतवाण इन दिनों लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन ढोल वादन कर रहे हैं और तमाम लोगों को इससे जोड़ रहे हैं। प्रीतम भरतवाण की कोशिश है कि लॉकडाउन में जब लोग घरों में कैद हैं तो उन्हें इस तरीके से ढोल से जोड़ा जाए। हम आपको बता दें कि प्रीतम भरतवाण ढोल सागर के महारथी हैं और वे विदेशों में भी लोगों को ढोल सागर की विद्या सिखाते रहे हैं।
प्रीतम भरतवाण के साथ ऑनलाइन तमाम युवा भी जुड़ रहे हैं और ढोल की बारीकियां उनके वादन से सीख रहे हैं। प्रीतम भरतवाण का कहना है कि लोग फेसबुक के माध्यम से उनसे ढोल विद्या के बारे में जानकारी भी हासिल कर रहे हैं। प्रीतम की इस कला से उनको ऑनलाइन देखने वाले काफी खुश हैं। इससे उनका मनोरंजन तो हो ही रहा है। साथ ही उन्हें राज्य की लोक कला व संस्कृति के संबंध में काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है। खासकर उन युवाओं को जो लोक कला के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने की चाहत रखते हैं।
लोककला में प्रीतम भरतवाण ऐसा नाम है, जो उत्तराखंड की जागर एवं लोक विरासत को सहेजने में लगे हैं। जागर की उनकी विशेष प्रस्तुति के कारण ही उन्हें ‘जागर सम्राट’ कहा जाता है। लॉकडाउन के चलते इन दिनों सामुदायिक आयोजनों पर पाबंदी है। ऐसे में प्रीतम भरतवाण घर पर रहकर ही लोगों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दे रहे हैं।
अपनी प्रस्तुतियों को वह यूट्यूब और फेसबुक पेज जैसे माध्यमों से लोगों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया और फरमाइशें भी उन तक पहुंच रही है। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने बताया कि 22 मार्च को हुए जनता कफ्र्यू पर भी उन्होंने एक गीत तैयार किया था, जिसे यूट्यूब के माध्यम से अपने चाहने वालों तक पहुंचाया।
इसके बाद उन्होंने लॉकडाउन को लेकर भी एक गीत तैयार किया, जो यू-ट्यूब पर मौजूद है। इस गीत की लोगों ने खूब सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की अपील की। इसको ध्यान में रखते हुए जागर सम्राट ने दो हफ्ते पहले यू-ट्यूब और अपने फेसबुक पेज पर ढोल व जागर की प्रस्तुति दी। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।