गोपेश्वर: बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 15 मई को खोले जाएंगे और यहां पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। नेटवर्क 10 टीवी को मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब दस लाख रुपये से ज्यादा की बुकिंग बद्रीनाथ में पूजा कराने को लेकर की जा चुकी है। आपको ये बता दें कि चारों धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आ चुका है। बावजूद इसके बदरीनाथ धाम में पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की वेबसाइट पर ही हो रही है।
कोरोना के डर से ऑनलाइन बुकिंग
आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम में देशभर से और विदेशों से भी हर साल लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस साल पूरे विश्व में कोरोना महामारी चल रही है। इस वजह से ज्यादातर श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कर ऑनलाइन पूजा करना चाहते हैं। बताया गया है कि अब तक लगभग 10 लाख रुपये की बुकिंग हो चुकी है। धाम के कपाट आगामी 15 मई को खोले जाने हैं।
मंदिर समिति के नियम ही सर्वोपरि
इस वर्ष चारों धाम में समस्त यात्रा व्यवस्थाएं देवस्थानम बोर्ड के तहत संचालित होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है और अस्तित्व में न होने पर भी मंदिर समिति के नियमों के तहत ही कार्य हो रहा है। यहां तक कि पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग भी मंदिर समिति की वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर ही हो रही है।