पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में अफवाह फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक का नाम नरेंद्र मेहता है और वो पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली का रहने वाला है। राजस्व पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मुखयमंती त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाई गई। बताया गया है कि फेसबुक पर ये झूठी जानकारी नरेंद्र मेहता ने पोस्ट की थी। बाद में कुछ लोगों ने उसकी इस पोस्ट को बिना सोचे समझे शेयर कर दिया।
फेसबुक पर झूठी सूचना वायरल होने पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। बाद में देहरादून में इस संवंध मैं। 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नरेंद्र मेहता अपनी गिरफ्तारी के डर से पहले फरार हो गया था लेकिन बाद में उसे गणाई गंगोली से गिरफ्तार कर लिया गया।