देहरादून जिले में कोरोना का एक और मामला, रिखणीखाल में क्वारंटाइन सेंटर में हुई महिला की मौत

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून जिले में शनिवार देर रात कोरोना के एक और मामले की पुष्टि हुई है। ये मामला ऋषिकेश में सामने आया है। जिस युवक की कोरना रिपोर्ट पॉजिटव आई है वो कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था।  दो दिन पहले ही मुंबई महाराष्ट्र से लौटे ऋषिकेश निवासी एक 27 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बताया गया है कि जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो आशुतोष नगर निकट ऋषि लोक कॉलोनी ऋषिकेश का रहने वाला है। वो मुंबई में काम करता है। शुक्रवार को यह अपने घर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा था। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में इसकी आवश्यक जांच और सैंपल लिया गया। शनिवार देर रात करीब 12 बजे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, शनिवार को रेकार्ड नौ नए मरीज सामने आए। इनमें चार देहरादून, चार ऊधमसिंहनगर और एक नैनीताल में संक्रमित पाया गया। इनमें एक किशोर और 10 साल का बच्चा भी शामिल है। गुजरे आठ दिन उत्तराखंड पर भारी साबित हुए। इस दौरान कोरोना के 28 नए मामले आ चुके हैं। ऊधमसिंहनगर के लिए चिंता की बात यह है कि यहां सत्रह दिन में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 54 स्वस्थ्य हो चुके हैं।

रिखणीखाल में क्‍वारंटाइन सेंटर में बुजुर्ग महिला की मौत 

दूसरी खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम रेवा स्थित क्‍वारेंटाइन सेंटर में 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला का नाम गायत्री देवी था। बताया गया है कि एक हफ्ते पहले ही वह दिल्ली से गांव लौटी थी और क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रही थी।  बताया कि गायत्री देवी को उल्टी हुई और उसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *