श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मंगलवार का दिन कोरोना की दृष्टि से उत्तराखंड के लिए अच्छा नहीं रहा। एक दिन में पूरे 16 मामले सामने आ गए।
जो ताजा मामला सामने आया है वो टिहरी का युवक है और कीर्तिनगर विकास खंड का निवासी है। बताया गया है कि उसको श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। ये युवक 10 मई को गुरुग्राम से लौटा था।
जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है वो बढ़ियागढ़ रूडोली गांव का निवासी है। जिसकी उम्र 25 साल है। युवक 10 मई को हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचा था। उसे श्रीनगर श्रीकोट बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। 18 मई को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उसके सैंपल लिए गए थे, जो आज पॉजिटिव आए हैं।
इस से पहले मंगलवार को 15 और मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की पहले रिपोर्ट में 8 मामले सामने आने की जानकारी दी गयी थी जबकि शाम को जारी दूसरे स्वास्थ्य बुलेटिन में 7 और मामलों की पुष्टि की गई। इनके साथ प्रदेश में अब तक मील कोरोना के कुल मामलों की संख्या 112 को चुकी है जिनमे से 52 लोगों का इलाज किया जा चुका है।