अल्मोड़ा ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : जिले के पेटशाल क्षेत्र में एक नरभक्षी गुलदार को शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया है. जबकि उसी क्षेत्र में एक दूसरा गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. शिकार हुआ गुलदार मादा बतायी जा रही है, जिसकी लम्बाई 6 फीट 10 इंच है. जबकि ऊंचाई 2 फीट 5 इंच है. बताया जा रहा है कि गुलदार के पैर का एक नाखून टूटा है. जिससे इसके आदमखोर होने का प्रमाण भी मिलता है. वन विभाग से मिली सूचना के अनुसार पिंजरे में कैद दूसरे गुलदार को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर लाया जा रहा है.
आदमखोर गुलदार को मारने बिजनौर से पेटशाल पहुंची शिकारियों की टीम बीते एक हफ्ते से उसे ढूंढ रही थी. लेकिन जंगल और घनी झाड़ियों के कारण गुलदार को मारने में काफी परेशानी हो रही थी. आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.