फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में चमोली में एक युवक गिरफ्तार

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर फेक न्यूज फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि वो कोरोना संक्रमण की अफवाह फैला रहा था। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चौहान द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में 20 मई को बृजेन्द्र पाण्डेय जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी फेक न्यूज़ चेक यूनिट चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर पर एक तहरीर दी गयी कि व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा थराली क्षेत्र में एक कोरोना मरीज होने सम्बंधित अफवाह फैलाई जा रही है।
इस शिकायत के आधार पर थाना गोपेश्वर पर *मु0अ0स0 15/20 धारा 505(ll) भादवि व 54 डीएम एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत पटवाल ने की। बाद में इस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त भरत सिंह गड़िया पुत्र मोहन सिंह गड़िया निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर चमोली उम्र- 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
चमोली पुलिस ने अपील की है कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी अफवाह न फैलाए। किसी भी तरह की सूचना शेयर या फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जानकारी अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *