नैनीताल: जल्द ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति होने वाली है. यह दोनों न्यायाधीश अधिवक्ता कोटे से उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे. इसे लेकर अब प्रदेशभर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनने को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है.
नैनीताल हाईकोर्ट में लंबी चौड़ी लिस्ट
न्यायाधीश बनने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के कई जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लंबी चौड़ी लिस्ट मौजूद है, जो अपने आप को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में देखते हैं. हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जो जज बनने का सपना देख रहे हैं उनमें केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, अरविंद वशिष्ठ, राम जी श्रीवास्तव, विजय भट्ट, महावीर सिंह त्यागी का नाम इन दिनों सबसे आगे चल रहा है.
अब देखना होगा कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इनमें से कोई बनाता है या किसी और वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम जज बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजते हैं.
कौन-कौन बने हैं अधिवक्ता कोटे से जज
बता दें कि अब तक वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, न्यायाधीश लोकपाल सिंह, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा भी अधिवक्ता कोटे से हाई कोर्ट के जज बन चुके हैं. वहीं, अब मार्च में दो नए जजों की नियुक्ति होने की संभावना बन रही है. हाईकोर्ट कॉलेजियम से अधिवक्ताओं के नाम का चयन कर उसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में भेजे गए. जिसके बाद कॉलेजियम द्वारा अधिवक्ताओं का नाम भारत सरकार के पास भेजा जाएगा. भारत सरकार की संस्तुति के बाद जजो की नियुक्ति के आदेश पर आखिरी मुहर लगेगी.
ये हैं नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश
बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट में अब मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान, न्यायाधीश लोकपाल सिंह, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश नारायण सिंह धनिक, न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे, न्यायाधीश रविंद्र मैठाणी और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा नियुक्त हैं. जबकि, वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया के गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद अब एक पद हाईकोर्ट में खाली है.