अब पिछली सीट पर भी नहीं लगाएंगे सीटबेल्ट तो बजता रहेगा अलर्ट साउंड, कटेगा चालान

    • नियम का पालन नहीं किया तो देना होगा जुर्माना
    • बेल्ट नहीं लगाया तो अलार्म बजेगा

    देश के बड़े कारोबारी साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद अब सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ने लगी है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। गडकरी ने कहा कि अब से गाड़ी में बैठे सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।” नितिन गडकरी ने कहा, “साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए सीट बेल्ट जरूरी है।”

     रोड सेफ्टी के लिए सरकार की सख्ती, पिछली सीट पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि “साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के कारण, हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीट बेल्ट बीप सिस्टम होगा।” दरअसल टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना के बाद, विशेषज्ञों और आलोचकों ने परिवहन और यातायात नियंत्रण प्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने साफ किया कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा। नितिन गडकरी ने कहा, “सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान भरना होगा। आदेश को 3 दिनों के अंदर लागू किया जाएगा।”

    सरकार ने ये फैसला साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत के बाद लिया है। साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस कार में साइरस मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर दिनशॉ पंडोले की भी मौत हो गई थी। दोनों कार की पिछली सीट पर बैठे थे और सीट बेल्ट नहीं लगाया था। कार को अनाहिता पंडोले चला रही थीं। उनके बगल में उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे। दोनों इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। अनाहिता पंडोले के कूल्हे में फ्रैक्चर है तो डेरियस के जबड़े में फ्रैक्चर हो गया है। दोनों का मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

     

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *