अब बनाएं WhatsApp पर 512 लोगों का ग्रुप, आ गए और भी नए फीचर जानिए…

दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नया फीचर लेकर आई है। वैसे, देखा गया है कि व्हाट्सएप ने हमेशा अपने ग्राहकों की पसंद को तवज्जो देते हुए कई तगड़े फीचर्स पेश किए हैं। एक बार फिर कंपनी नई फीचर के साथ सामने आई है। WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की बदौलत अब यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप में 500 से ज्यादा मेंबर्स को जोड़ पाएंगे।

इससे पहले व्हाट्सएप पर 256 लोगों के ग्रुप बनाने की ही सुविधा मौजूद थी। फिलहाल इसे दोगुना कर दिया गया है यानी अब आप 512 लोगों का ग्रुप बना पाएंगे। इस फीचर को लेकर पिछले महीने ही खबरें जोरों पर थी, जिसे कंपनी ने अब सभी के लिए पेश कर दिया है। आइए आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

व्हाट्सएप द्वारा जारी किया गया नया अपडेट फिलहाल Android 2.22.13.10 और WhatsApp beta iOS 22.12.0.73 पर उपलब्ध है। साथ ही, इस व्हाट्सएप फीचर को सभी ग्राहकों के लिए शुरू किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसे सभी लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। कंपनी इस अपडेट को सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

भेज सकेंगे बड़ी साइज वाले Photo – Video…

बता दें की Whatsapp New Update में यूजर्स को 2GB साइज तक की File को शेयर करने का ऑप्शन देने वाला है। इस फीचर पर कंपनी काफी Time से काम कर रही थी ।कंपनी इस Feature को जल्द Roll Out करेगी। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपनी Friends & Family Members के साथ High-resolution वाले Photo-Video आसानी से Share कर पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *