रुड़की: नगर निगम के पूर्व मेयर गौरव गोयल नये विवाद में फंस गए है। मामला करोड़ों रुपए के सरकारी मुआवजे से जुड़ा है। हाईवे बाईपास में अधिग्रहीत भूमि का अधिक मुआवजा लेने के आरोप में रुड़की के पूर्व मेयर गौरव गोयल समेत उनके परिवार के लोगों को 1.38 करोड़ की रिकवरी के नोटिस जारी किए गए हैं। मुआवजे की धनराशि एक हफ्ते में लौटानी होगी। इस नोटिस के खिलाफ पूर्व मेयर ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया है। यह तीन नोटिस प्रकरण एक पूर्व मेयर के नाम, दूसरा उनकी पत्नी के एवं तीसरा उनकी माता के नाम है । जबकि इसी खसरा नंबर में तीन से चार बेनामी संपत्ति भी इन्हीं की है जिनका भी अधिक मुआवजा लिया गया है।
