उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है, पिथौरागढ़ में इस वजह से लगाना पड़ा है रात का कर्फ्यू

पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। ये खबर चौंकाने वाली है और ऐसी खबर आप पहली बार देख रहे होंगे। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है। अब तक तो आपने कानून व्यवस्था ध्वस्त होने या दंगों के चलते कर्फ्यू लगने की बात सुनी होगी, कोविड काल में भी कर्फ्यू आपने देखा, लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में किसी और वजह से नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

पिथौरागढ़ नगर में पहली बार गुलदारों के खौफ से नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है। ऐसा खास तौर पर बच्चों की वजह से किया गया है। दरअसल पिछले दिनों बच्चों पर गुलदार ने काफी हमले किए हैं और ऐसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। पिथौरागढ़ नगर में गुलदारों का खौफ इस कदर बढ़ गया कि प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लेना पड़ा है। इस साल गुलदार ने चार लोगों में तीन बच्चों को शिकार बनाया है। पिछले साल कोविड कर्फ्यू के दौरान जिले में 11 लोग गुलदारों का निवाला बने थे।

रविवार रात्रि नगरपालिका क्षेत्र के बजेटी वार्ड के पाटा तोक में गुलदार ने घर के अंदर घुस कर सात वर्षीय बालिका मानसी को मार डाला था। दो दिन बाद वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया। इस दौरान सीसीटीवी में तीन अन्य गुलदार भी नजर आए। यह सब नगर क्षेत्र के अंदर की बात है। इस घटना के बाद पिथौरागढ़ नगर के तमाम स्थानों पर दिन ढलते ही कफ्र्यू जैसे ही हालात नजर आ रहे थे। लोगों ने खेतों और बाजार निकलना कम कर दिया था। समूह में ही महिलाएं भी जरूरी काम निपटा रही थी। स्कूल जाने वाले बच्चे सहमे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *