नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 40,895 कोरोना मरीज थीक हुए हैं और 285 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में पाजिटिविटी दर भी अब 9.28 फीसद पर आ गई है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,72,169 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,44,12,740 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,83,178 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने भी वैक्सीनेशन की स्पीड बड़ा दी है। देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 150.06 करोड़ पहुंच गई है।