देहरादून। ये नेटवर्क 10 tv डॉट कॉम है। हम नेटवर्क 10 चैनल के शुरू होने से पहले के हैं। पुराने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रवात के औद्योगिक सलाहकार के यस ने नेटवर्क 10 चैनल शुरू किया। उसके पहले से नेटवर्क 10 tv डॉट कॉम चल रहा है।
यहां ये बताना भी ज़रूरी है कि नेटवर्क 10 चैनल के यस पंवार का नहीं है। इस चैनल को उन्होंने ठेके पर लिया। ये चैनल किसी और कंपनी का है। जिसने चैनल को कई साल तक बंद रखा। मुख्यमंत्री का सलाहकार बनने के बाद पंवार ने इस चैनल को ठेके पर लिया।
आरोप लगे कि पंवार ने मुख्यमंत्री के सलाहकार रहते हुए इसमें करोड़ों के विज्ञापन लिए। इसको लेकर हम कुछ नहीं कहते पर rti द्वारा ये जानकारियां लीक हुई हैं।
पंवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के कार्यकाल में एक और चैनल ठेके पर लिया। उसका नाम है नेपाल 1। इस चैनल का नाम उत्तराखंड का कोई इंसान भी नहीं जानता होगा। आप जानते हैं क्या।
नेपाल 1 चैनल को भी करोड़ो के विज्ञापन मिले हैं। क्या पंवार ये बता सकते हैं कि ये करोड़ों के विज्ञापन किस तरह मिले।
क्या ये दोनों चैनल उत्तराखंड के no1 हैं। क्या इनको घर घर मे देखा जाता है।
नेपाल 1 चैनल की हकीकत ये है कि इसको उत्तराखंड का कोई इंसान भी नहीं जानता। रही नेटवर्क 10 की तो ये चैनल सालों से बंद था। अचानक खोल दिया गया। नेटवर्क 10 tv डॉट कॉम की नकल करके इसको अब बढ़ाने की कोशिश नाकाम हुई तो नेटवर्क 10 tv डॉट कॉम को बदनाम करने पर तुल गए।