नेटवर्क 10 और रोशन रतूड़ी ने की दुबई में रहने वाले प्रवासी की मदद

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। खबर सबके दिल को सुकून देने वाली है। सात समंदर पार दुबई में फंसे एक हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान वापस आने के लिए मदद की दरकार थी और आखिर रोशन रतूड़ी उसके लिए मसीहा साबित हुए। दरअसल कुमुद सैनी नाम के हिंदुस्तानी युवा को भारत आने में बहुत दिक्कतें हो रही थीं। सोशल मीडिया के माध्यम से दुबई में रह रहे कुमुद सैनी ने मदद की गुहार लगाई। इसी बीच नेटवर्क 10 टीवी डॉट कॉम के पत्रकारों ने कुमुद सैनी की अपील को देखा।

कुमुद सैनी की अपील को देखकर कुमुद से संपर्क साधा गया और उनको मदद का भरोसा दिया गया। इस बीच नेटवर्क 10 टीवी के पत्रकार ने दुबई में रहने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी रोशन रतूड़ी से संपर्क साधा। रोशन रतूड़ी वो समाजसेवी हैं जो विदेशों में फंसे उत्तराखंडियों के साथ साथ भारत और अन्य देशों के लोगों की भरपूर मदद करते आए हैं। सैकड़ों उत्तराखंड़ियों को वे विदेश की धरती से उनके मुल्क भेज चुके हैं।

रोशन रतूड़ी को जब कुमुद सैनी की दास्तां बताई गई तो रोशन रतूड़ी ने तुरंत अपने एफर्ट्स शुरू कर दिए। महज आधे घंटे के भीतर कुमुद सैनी से भी उन्होंने पूरी बात चीत कर ली। अगले दस मिनट में कुमुद सैनी के हाथ में हिंदुस्तान लौटने का टिकट था।

दरअसल कुमुद सैनी के पिता गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। वे फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कुमुद सैनी ने बताया कि वे अपने पिता के पास आना चाहते हैं। उनकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं। दो दिन बाद 13 जून को कुमुद भारत आने वाले हैं। जब उनको पता चला कि रोशन रतूड़ी ने उनके हिंदुस्तान वापस आने का इंतजाम करा दिया है तो उनकी आंखें भर आईं।

कुमुद सैनी ने कहा कि उनके पास समाजसेवी रोशन रतूड़ी को थैंक्स करने के सिवा कोई दूसरे शब्द नहीं हैं। वे नेटवर्क 10 और समाजसेवी रोशन रतूड़ी के आजीवन आभारी रहेंगे।

हम भी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कुमुद सैनी के पिता जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *