मसूरी (नेटवर्क 10 संवाददाता): लॉकडाउन के कारण जगह-जगह फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों में भेजने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं. वहीं, मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे नेपाली कामगार भी अपने देश जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों नेपाली कामगारों अपना मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल में एकत्रित हुए. जिसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन को नेपाली कामगारों के मेडिकल के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े.
इस दौरान नेपाली कामगारों ने बताया कि इन दिनों मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में काम नहीं है. जिसके कारण उनकी रोजी-रोटी नहीं चल पा रही है. उन्होंने बताया पिछले दिनों सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें राशन की मदद पहुंचाई गई थी, मगर आखिर वे कब तक ऐसे ही मदद से पलेंगे? जिसे देखते हुए सभी नेपाली कामगारों ने वापस जाने का फैसला किया है. नेपाली कामगारों ने कहा वे देश नेपाल जाकर घर पर ही खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे.
बता दें कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के कारण सरकार के सामने भी कई परेशानियां पैदा हो रही हैं. पिछले दिनों नेपाल सरकार ने भी अपने देश के लोगों को लाने के लिए खासी परेशानियां उठाई थी. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद नेपाल के वासियों को नेपाल में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जाने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद देश में विभिन्न राज्यों में काम कर रहे नेपाली अपने देश के लिए रवाना हो रहे हैं.