नई दिल्ली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट और जेईई की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
जेईई मेन 2020 की तिथि
देश के शिक्षा मंत्री ने छात्रों के साथ लाइव वेब इंटेरैक्शन में घोषणा की कि जेईई मेन 2020 का आयोजन आगमी 19 जुलाई से 23 जुलाई के मध्य किया जाएगा। वहीं, जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि परीक्षा से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे।
नीट 2020 परीक्षा तिथि
इसी प्रकार, नीट 2020 परीक्षा की तिथि को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस वर्ष एनईईटी परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए 16-17 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।