प्रसिद्ध हो चुके लेखक मितेश्वर आनंद जिन्होंने बच्चों की कहानी लिखकर अपनी पहचान बनाई उन्होंने अपनी पुस्तक उत्तराखंड के महान साहित्यकार बटरोही जी को भेंट की।
इस पुस्तक को भेंट करके मितेश्वर लिखते हैं ‘आज सुबह हिंदी के प्रख्यात लेखक व साहित्यकार डॉ० लक्ष्मण सिंह ‘बटरोही’ जी के आवास पर उनसे भेंट की। वर्तमान हिंदी साहित्य विशेषतः कहानी लेखन पर बटरोही जी के विचार जानकर बहुत अच्छा लगा। आपके सुंदर आवास ‘बिशन कुटी’ के प्रांगण में एक कतार में आंवला, तुलसी जी व परिजात की दुर्लभ त्रिमूर्ति देखकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ। इसी स्थान पर बटरोही जी को हैंडल पैंडल की प्रति भेंट की।
मितेश्वर आनंद का ये प्रेम और आत्मीयता देखिए। ये इंसान एक पहाड़ का अधिकारी है और पहाड़ के लिए ही सोचता समझता है। ऐसे मितेश्वर की जय हो।