दाऊद के ड्रग्स सप्‍लायर आरीफ भुजवाला के ड्रग्स लैब पर NCB की छापेमारी

एनसीबी की टीम ने दाऊद के सबसे बड़े ड्रग्स सप्‍लायर आरीफ भुजवाला के मुंबई स्थित ड्रग्स लैब पर छापेमारी की है. एनसीबी की टीम जैसे ही मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित पांच मंजिला इमारत में दाखिल हुई वैसे ही आरीफ फरार हो गया.

एनसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान करोड़ो रुपये की कीमत के ड्रग्स और कुछ हथियार भी बरामद किये हैं. छापेमारी टीम ने बड़ी मात्रा में आरीफ के घर से नगदी भी बरामद की है. आरीफ की तलाश में कई जगहों पर एनसीबी टीम की छापेमारी जारी है.

दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में करता था ड्रग सप्‍लाई

आरीफ भारत, दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था. एनसीबी के मुताबिक, आरीफ दाऊद के ड्रग्स नेटवर्क का बड़ा खिलाडी है. दुबई और मिडिल ईस्ट में डी कंपनी के नेटवर्क के जरिए ही आरीफ ड्रग्स सप्‍लाई करता था. ड्रग्स बेचकर आरीफ अबतक अरबों रुपये की कमाई कर चुका है. एनसीबी ने शक जताया है कि एयर रुट के जरिए ड्रग्स विदेश भेजी जाती थी.

चौकाने वाली बात यह है कि, पिछले पांच साल से शहर के बीचों बीच यह ड्रग्स लैब चल रहा था लेकिन आज तक किसी को इसकी कानोकान खबर तक नहीं हुई. जबकि इस ड्रग्स लैब से महाराष्ट्र एटीएस हेडक्वाटर महज कुछ सौ मीटर दूरी पर है.

छापेमारी के दौरान आरीफ के घर से नगदी समेत ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कई मंहगी गाड़‍ियां भी बरामद हुई हैं जो उसने ड्रग्स की काली कमाई से खरीदी हैं. एनसीबी अब इन गाड़‍ियों की तलाश कर रही है. एनसीबी के मुताबिक, स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को एमडी ड्रग्स की लत लगाकर यह करोडों रुपए कमा रहे थे. आरीफ की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *