रानीखेत (नेटवर्क 10 संवाददाता)। एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड में उत्तराखंड के उत्पाद का नाम दर्ज हो गया है। ये है धनिये का सबसे लंबा पौधा। इस पौधे का उत्पादन किया है जीएस ऑर्गेनिक एप्पल फॉर्म विल्लेख, रानीखेत, ने। रानीखेत के इस फार्म के डेवलपर हैं समाजसेवी गोपाल उप्रेती।
गोपाल उप्रेती ने अपने फार्म में 7 फ़ीट लंबा धनिये का पौधा तैयार किया है। इस पौधे को वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया है। बताया गया है कि अब तक ये रिकॉर्ड 5 फिट लंबे पौधे के नाम है।
पिछले ही दिनों धनिये की इस पौध के अवलोकन के लिए कृषि वैज्ञानिक भी आये थे। आपको बता दें कि फार्म के डेवलपर गोपाल उप्रेती इस फॉर्म में ऑर्गेनिक सेब के साथ-साथ अन्य तरह की इंटर क्रॉपिंग भी की जा रही है। जिसमें धनिया, मटर, लहसुन, पुदीना इत्यादि हैं। इन सभी को जैविक तरीके से उगाया जा रहा है।