सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला राष्ट्रीय पुरानी पेशन वहाली संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल।

सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला राष्ट्रीय पुरानी पेशन वहाली संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल।

कोटद्वार।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला, शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी।जिस पर मुख्यमंत्री का कहना था कि जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार ठोस निर्णय लेगी , मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है जिसका निर्णय शीघ्र ही कर्मचारियों के हित में आएगा l मुख्यमंत्री से मिलने वाले शिक्षा मंडल में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा मंडलीय अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत , मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत व पौड़ी जनपद के जनपदीय मीडिया प्रभारी प्रदीप सजवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *