पिथौरागढ़: जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रेक बनाया जा रहा है. 7 लाख 72 हजार रुपए की लागत से बन रहे ट्रैक को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है. इस ट्रैक के बनने के बाद पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक प्रतियोगिताऐं आयोजित हो सकेंगी. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ट्रैक बनने से यहां की खेल प्रतिभाओं को काफी फायदा मिलेगा.
ऐसे में दौड़ प्रतियोगिता के लिए हर बार 200 मीटर का अस्थायी ट्रैक बनाना पड़ता था. शासन से 7 लाख 72 हजार की धनराशि स्वीकृत होने के बाद स्टेडियम में स्थायी ट्रैक बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके तहत मैदान में दोमट मिट्टी और रेता बिछाकर छह लाइन का ट्रैक बनाने का काम चल रहा है. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ट्रैक बनने से यहां की खेल प्रतिभाओं को काफी फायदा मिलेगा.