नैनीताल: प्रताड़ित महिला ने बनाया वीडियो, दफ्तर में चल रही थी शराब पार्टी

नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। खबर नैनीताल जिले से है जहां वन विकास निगम के तल्लीताल लकड़ी टाल के समीप कार्यालय में दारू पार्टी चल रही थी और दफ्तर की ही एक महिला कर्मचारी ने इसका वीडियो बना डाला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विभाग की खूब छीछालीदर हो रही है।

महिला ने निगम को एक शिकायती पत्र भी लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि दफ्तर के बाबू बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते। इससे डिपार्टमेंट का नाम खराब हो रहा है। शिकायत करने वाली महिला का नाम मुन्नी है। मुन्नी ने कार्यालय से भ्रष्ट लोगों को हटाने की मांग भी की है। पत्र में कहा है कि नैनीताल कार्यालय में बहुत घोर लापरवाही की जा रही है। वाहन चालक का ट्रांसफर नंधौर प्रभाग में हो चुका है। उसके स्थान पर लालकुआं से चालक आया है, जो 2018 में यहीं तैनात था। आरोप है कि वह महिला को अभद्र भाषा में गाली देता है। उसका कमरा आवासीय परिसर में है। एक अन्य चालक भी है, जिसे बड़े बाबू ने अत्यधिक परेशान किया है। उसकी जनवरी की सैलरी भी नहीं भेजी है, जबकि वह ईमानदार और मेहनती है।

महिला के अनुसार सोमवार पूर्वाह्न 11:45 बजे अक्सर ऑफिस में दारू पार्टी चलती है। इसकी वीडियो और फोटो भी संलग्न की है। इधर इस मामले में जीएम विवेक कुमार पांडे का कहना है कि वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है। कर्मचारी साफ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। नैनीताल ऑफिस इंचार्ज की जिम्मेदारी प्रकाश आर्य के पास अतिरिक्त है। यह पूरी तरह सेवा नियमावली के उल्लंघन का मामला है, जो भी वीडियो व फोटो में दिख रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *