नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड का नैनीताल जिला प्रदेश में कोरोना के लिहाज से सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला जिला बन गया है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल को कोई जिला ऐसा नहीं बचा है जहां कोरोना के मामले न हों। शनिवार को नैनीताल जिले में 57 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पूरे कुमाऊं में संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है।
नैनीताल जिले में सर्वाधिक संक्रमित मामले पाए गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि शनिवार शाम को जो 72 मामले सामने आए उनमें सबसे ज्यादा 55 मामले नैनीताल में मिले। अब तक कोरोना से बचे पहाड़ के चंपावत जिले में सात और पिथौरागढ जिले में भी दो केस सामने आ गए। ऊधमसहिंनगर और अल्मोडा में तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं। अब कुमाऊं मंडल का कोई जिला कोरोना से मुक्त नहीं है। कुमाऊं में कुल संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है।