मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर पुलिस ने नकली विदेशी सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट भी बरामद की हैं.

fake cigarette factory in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अहियापुर थाना इलाके के बखरी माधोपुर में स्थित एक मकान पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां 26 कार्टन तैयार सिगरेट और 15 बोरे सिगरेट के रैपर बरामद किए हैं.

fake cigarette factory in Muzaffarpur

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से मैनेजर बनारस निवासी राजेश पांडेय, सीतामढ़ी के सहबाजपुर निवासी टेक्नीशियन जीतेंद्र कुमार और माड़ीपुर निवासी पवन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

फैक्ट्री मालिक विकास गुप्ता मौके से भाग निकला. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से बरामद किए गए रैपर इंडोनेशिया और नेपाल में बिकने वाली सिगरेट के हैं.

इस फैक्ट्री में कई ब्रांडेड कंपनियों की सिगरेट भी बनाई जा रही थी. पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *