मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी का ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट हाउस अब अपने मूल स्वरूप में देखने को मिलेगा. उत्तराखंड पर्यटन संरचना विकास निवेश कार्यक्रम के तहत सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज पार्क का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित योजना जिसकी अनुमानित लागत 23.70 करोड़ है, उसी के तहत जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार हो रहा है.
जीर्णोद्धार का काम अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. कंपनी द्वारा सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस को पुराने स्वरूप में लौटाये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. पूर्व में कई लोगों द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के स्वरूप से मूलरूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. इसको साइट इंजीनियर कुलदीप शर्मा ने दरकिनार करते हुए कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. अंग्रेजों के समय के जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को मूल स्वरूप पर उसके पुराने नक्शे के आधार पर बनाया जा रहा है.
साइट इंजीनियर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का आगे का हिस्सा बनाया जा रहा है, जो बहुत पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई है. वास्तविक जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल रूप को दोबारा बनाया जा रहा है. जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो जॉर्ज एवरेस्ट हाउस स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
कुलदीप शर्मा ने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए एक बड़ा और छोटा म्यूजियम बनाया जा रहा है. इनमें सर जॉर्ज से जुड़े इतिहास के साथ रिसर्च में इस्तेमाल हुए सामानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के निर्माण के साथ पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मुख्य मार्ग से सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को जाने वाली सड़क का भी पुनर्निर्माण किया जा चुका है.
बता दें जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 18 जनवरी 2019 को किया था. यह कार्य 17 जून 2020 को समाप्त होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया. जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को नया स्वरूप देने के लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. योजना के तहत कार्टोग्राफिक म्यूजियम, आउट हाउस, बैचलर हाउस, आब्जर्वेटरी, स्टार गेजिंग हट्स, स्टार गेजिंग डोम्स, ओपन एयर थिएटर, पोर्टेबल टाॅयलेट, पोर्टेबल फूड वैन, जॉर्ज एवरेस्ट पीक के लिये ट्रैक रूट रिन्यूवेशन शामिल है.