मसूरी: निफल सेंटर फाॅर आउटडोर एजुकेशन एंड एनवायरमेंटल स्टडी और वुड स्टॉक स्कूल मसूरी आगामी 7 से 9 दिसंबर तक माउंटेन फेस्टिवल का आयोजन कराएगा. इस कार्यक्रम में दुनिया भर के जाने-माने 50 से अधिक लेखक, कवि, इतिहासकार, पर्वतारोही, संगीतकार और फोटोग्राफर अपना प्रेजेंटेशन देंगे. तीन दिवसीय मसूरी माउंटेन फेस्टिवल ऑनलाइन किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
मसूरी माउंटेन फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक स्टीफन आल्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सभी प्रस्तुतियों को कम से कम दस मिनट तक ही रखा गया है. उम्मीद है कि मसूरी माउंटेन फेस्टिवल दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनेगा. उन्होंने बताया कि नागालैंड की टेटसो सिस्टर्स और नेपाल के कैडोजेन कलेक्टिव विशेष रूप से मसूरी माउंटेन फेस्टिवल के लिए रिकार्ड किए गए गीतों का प्रदर्शन करेंगे. फेस्टिवल में दर्शक संगीत के प्रदर्शनों से लेकर प्रख्यात पर्वतारोहियों और संरक्षणवादियों से बात भी कर सकेंगे.
मसूरी माउंटेन फेस्टिवल का यह एडिशन ऑनलाइन होगा. जो 7 से 9 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर बाद 2ः30 बजे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. फेस्टिवल में प्राकृतिक इतिहास के एक्सपोर्ट रोहित चक्रवर्ती, स्नो लेपर्ड एक्सपर्ट, ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ग्रेग रे और अन्य पुष्पेश पंत आदि जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी.