बागेश्वर : नये साल के पहले दिन नुमाइशखेत स्थित ओपन जिम पालिका ने गरीब युवाओं को समर्पित किया। उनकी फिटनेस के लिए यह निश्शुल्क सेवा है। इसके अलावा शीघ्र वैणीमाधव वार्ड में इसी वर्ष 22 लाख की लागत से बच्चा पार्क भी बनेगा। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने ओपन जिम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह शहर का निश्शुल्क जिम होगा। जिसमें गरीब युवाओं को फिटनेस की सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि जिम में इयर स्विंग, इयर वाकर, बाइसाइकिल, चिनअप बार, चेस्ट, लैग प्रेस, पुल चेयर आदि की सुविधा प्रदान की गई है। भविष्य में ओपन जिम को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वैणीमाधव वार्ड में बच्चा पार्क का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 22 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं और टेंडर भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सामान आदि रखा जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है। सभासदों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है। जिससे नए वर्ष में अन्य निर्माण कार्य भी संभव होंगे। इस मौके पर सभासद प्रेम सिंह हरड़यिा, बबीता पांडे, नीमा दफौटी, मोहन उप्रेती, नीमा डयाराकोटी, मुन्नी मेहता, कैलाश राम, रूपा देवी, नवीन चंद्र, मुन्ना पांडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ईओ राजदेव जायसी ने किया।