मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से रौंदते हुए 92 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

रणजी ट्रॉफी 2021-22 में हर दिन एक नया इतिहास बन रहा है। इस कड़ी में अब मुंबई की टीम ने अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को 725 रनों के अंतर से हरा दिया जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यू साउथ वेल्स के नाम दर्ज था जिसने साल 1930 में क्वींसलैंड को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 625 रनों के अंतर से हराया था। इस तरह मुंबई ने 92 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड बंगाल के नाम था, जिसने 1953-54 में ओडिशा को 540 रन से हराया था। मुंबई के विश्व रिकॉर्ड से एक दिन पहले बंगाल ने एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल में झारखंड के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक नौ बल्लेबाजों के 50 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

मुंबई की टीम अब सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी। पहले दिन से ही दबदबा बनाने वाले 41 बार के रणजी चैंपियन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित की और उत्तराखंड को 794 रन का लक्ष्य दिया।

मुंबई ने पदार्पण कर रहे सुवेद पार्कर (252) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी आठ विकेट पर 647 रन बनाकर घोषित की थी। पहली पारी में 114 रन पर ढेर हुआ उत्तराखंड दूसरी पारी में सिर्फ 69 रन ही बना सका।

मुंबई की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बाएं के स्पिनर शम्स मुलानी (15 रन पर तीन विकेट) और आफ स्पिनर (13 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए।

उत्तराखंड की ओर से शिवम खुराना (नाबाद 25) और कुणाल चंदेला (21) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. उत्तराखंड के पांच बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। पार्कर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *