लॉकडाउन उल्लंघन पर हो चुकी 9 करोड़ से ज्यादा की वसूली

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता ): उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना के आंकड़े काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रदेश के लोग इसे लेकर जरा भी सजगता ना दिखाते हुए धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. देहरादून के लोगों की लापरवाही को लेकर पुलिस जगह-जगह अभियान चला रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन टिहरी गढ़वाल के लोग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई में अबतक साढ़े नौ करोड़ रुपए समायोजन शुल्क के रूप में वसूले जा चुके हैं.

प्रदेशभर में अब तक इतने लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई…

दरअसल राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 15,766 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा संख्या टिहरी गढ़वाल के लोगों की है, जोकि 3,190 है. बात करें अगर हरिद्वार की तो यहां 2,422, देहरादून में 2,326, पौड़ी गढ़वाल में 1,844, नैनीताल में 1,542 और उधम सिंह नगर में 1,607 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. वहीं, प्रदेशभर में मास्क ना पहनने वाले अब तक 1,49,986 लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई हो चुकी है. अभी तक मास्क न पहनने पर सबसे ज्यादा कार्रवाई देहरादून के लोगों के खिलाफ हुई है.

बात करें अगर अन्य जिलों की तो उत्तरकाशी में 4,762, टिहरी में 6,796, चमोली में 2,801, रुद्रप्रयाग में 3,272, पौड़ी में 6,920 देहरादून में सबसे ज्यादा 59,412, हरिद्वार में 20,000, अल्मोड़ा में 2,114, बागेश्वर में 5,224, चंपावत में 3,816, पिथौरागढ़ में 4,045 नैनीताल में 14,230, उधम सिंह नगर में 15,450 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा जीआरपी ने मास्क न पहनने वाले 147 लोगों से मौके पर ही जुर्माना वसूला. उधर वर्तमान समय में टाइम इन लंदन मामले में अब तक राज्य भर में 830 लोगों के खिलाफ डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक हरिद्वार में 204 और उधम सिंह नगर में 153 केस दर्ज हुए हैं.

क्वारंटाइन का उल्लंघन करने के मामले में जिलेवार की गई कार्रवाई का आंकड़ा…

उत्तरकाशी में 46, टिहरी में 53, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 39, पौड़ी में 33, देहरादून में 45, हरिद्वार में 204, अल्मोड़ा में 33, बागेश्वर में 40, चंपावत में 56, पिथौरागढ़ में 28, नैनीताल में 85 और उधम सिंह नगर में 153 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. कुल मिलाकर अब तक 830 लोगों के खिलाफ क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

लॉकडाउन में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर दर्ज किए गए मुकदमों के आंकड़े…

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अब तक 211 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें उत्तरकाशी में 7, टिहरी में 9, चमोली में 1, पौड़ी में 11, देहरादून में 18, हरिद्वार में 28, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 16, चंपावत में 10, पिथौरागढ़ में 4 नैनीताल में 57 और उधम सिंह नगर में 26 मुकदमे अब दक दर्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने सहित अन्य तरह के मामलों में 53,277 मुकदमे दर्ज पंजीकृत किए जा चुके हैं.

वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अब तक प्रदेशभर में कुल 4,533 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन के जिलेवार मुकदमों का आंकड़ा…

उत्तरकाशी में 116, टिहरी में 121, चमोली में 41, रुद्रप्रयाग में 13, पौड़ी में 148, देहरादून में 738, हरिद्वार में 993, अल्मोड़ा में 69, बागेश्वर में 160, चंपावत में 195, पिथौरागढ़ में 677, नैनीताल में 654, उधम सिंह नगर में 1,107 और एक जीआरपी की ओर से भी मुकदमा दर्ज किया गया है. ऐसे में अबतक कुल 4,533 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से अबतक करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूल कर चुकी है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस एक्ट के तहत अभी तक राज्यभर में सभी कार्रवाई के तहत कुल 9 करोड़ 42 लाख 76 हजार 250 रुपए वसूल किये जा चुके हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन के तहत जुर्माना वसूली का आंकड़ा

पुलिस एक्ट के तहत अब तक राज्यभर 1,74,85,750 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. अनावश्यक रूप से सड़कों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6 करोड़ 45 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. डिजास्टर महामारी एक्ट के तहत अब तक एक करोड़ उन 49 लाख 45 हजार 250 रुपए का जुर्माना संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *