देश के 6 राज्यों में 87 हज़ार से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी (Health care workers) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात शामिल हैं. इन 6 राज्यों में 573 स्वास्थ्यकर्मियों की जान गई है, जिसमें से 86 फीसदी मामलों में मौत की वज़ह कोरोनावायरस संक्रमण ही रहा है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में सबसे आगे हैं. यहां 7.3 लाख पुष्ट कोविड 19 (COVID 19) केस अब तक सामने आ चुके हैं. राज्य में 28 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं, जबकि कुल मौतों की संख्या का 50 फीसदी महाराष्ट्र से है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ने 28 अगस्त तक 1 लाख से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की जांच की है.
कर्नाटक में संक्रमण का ये है हाल
कर्नाटक में 12,260 हेल्थकेयर वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए. तमिलनाडु में 11,169 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित मिले. इनमें डॉक्टर, नर्स और आशा वर्कर शामिल हैं. तीन राज्यों में 55 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीन राज्यों में सबसे ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की मौत भी हुई है.
महाराष्ट्र तमिलनाडु और कर्नाटक में मौतें
महाराष्ट्र में 292 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में क्रमश: 46 और 49 स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोनावायरस के चलते दम तोड़ा है. पब्लिक हेल्थ एक्सपर्टस के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोनावायरस के सबसे ज़्यादा खतरे में हैं.
महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई, जिसमें केंद्र ने राज्यों को महत्वपूर्ण संसाधन (स्वास्थ्यकर्मियों) की रक्षा को लेकर एक चेतावनी दी. बयान में ये कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मियों की संक्रमण से बचाने के लिए राज्यों को कदम उठाने की ज़रूरत है.