राम मंदिर निर्माण के लिए हर की पैड़ी से शुरू हुआ धन संग्रह अभियान

हरिद्वार: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय आज हर की पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा की पूजा अर्चना करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण धन संग्रह अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ साधु संत भी मौजूद रहे.

चंपत राय ने कहा कि मां गंगा के तट पर आज उन्होंने मां की पूजा करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता समर्पण धन संग्रह के लिए घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा यह इच्छिक समर्पण है सभी लोगों को एक कूपन दिया जाएगा. कूपन 10,100 और 1000 रुपये का होगा. यह अभियान 42 दिन तक चलेगा. कल मकर सक्रांति के दिन से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान लाखों कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में घूमेंगे.

उन्होंने कहा कि घर जाने का मतलब यह नहीं है कि राम मंदिर निर्माण में पैसा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि सब लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं. घर जाने से व्यक्ति का आदर बढ़ता है इसके साथ ही यह भी पता लगता है कि कितने लोग भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में अपना समय देते हैं. हम ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह समय का दान करें. धन संग्रह करने की कोई बात नहीं है.

इस मौके पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्री महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि में भव्य मंदिर बने यह करोड़ों हिंदुओं की इच्छा थी, जो अब पूरी होने जा रही है. देश के करोड़ों हिंदू बहुत उत्साहित हैं. जिससे प्रतीत होता है कि अयोध्या में विश्व का सबसे दिव्य और सुंदर राम मंदिर बनने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *