हरिद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर महामंडलेश्वर बनेंगे। पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर पद से नवाजने का फैसला किया है। 12 अप्रैल से पहले उनको यह पद दे दिया जाएगा। विधायक राठौर ने अखाड़े के इस फैसले का स्वागत किया है। खाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने शुक्रवार को कहा कि महामंडलेश्वर बनने के बाद सुरेश राठौर शाही स्नान में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि संत रविदास हमारे आराध्य हैं। हमारे लिए गौरव की बात है कि राठौर अखाड़े से जुड़ने जा रहे हैं। अखाड़े का काम समाज को जोड़ने का है।
हमारे लिए जाति मतभेद नहीं होता है। पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि सुरेश राठौर रविदासाचार्य हैं। महामंडलेश्वर बनने के बाद वह अखाड़े से जुड़ जाएंगे। उनका नाम महामंडलेश्वर रविदासाचार्य सुरेश राठौर होगा। महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि महामंडलेश्वर पद से नवाजे जाने के बाद विधायक अखाड़े का हिस्सा होंगे। उधर, विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि वे अखाड़े के फैसले का स्वागत करते हुए पद स्वीकार कर रहे हैं।