नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के एनुअल फेस्ट‘अनुगूंज’ का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक यूनीवर्सिटी कैंपस में हुआ। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, गायक और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने किया। कार्यक्रम में यूनीविर्सिटी से संबंद्ध 110 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्म श्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा, संगीत और संस्कृति का समागम है यह उत्सव। इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है।हर उत्सव की एक आत्मा होती है। यह ऊर्जा, शक्ति और प्राण प्रतिष्ठा के क्रम से गुजरता है। वहीं, प्रख्यात कथक नृत्यांगना पद्म श्री शोभ नानारायण ने इस अवसर पर कहा कि इस विश्व के कैनवास को रंग, आशा और सृजन से भरने की दरकार है। इस दौरान कई कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अलग अलग प्रतियोगताओं में भाग लिया जिसमें ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनलस्टडीज द्वारका के छात्र-छात्राओं शानदार प्रदर्शन किया ।
ट्रिनिटी, द्वारका के स्टूडेंट्स ने कई कंपटीशन्स में अपनी प्रतिभा से कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए जजेज और दर्शकों का दिल जीत लिया। इनमें से सबसे प्रमुख है मिस्टर एंड मिस अनुगूंज- 2024। ये खिताब जस्सीमर ढींगरा और वंशिका भोटिया ने जीता वहीं डिबेट हिंदी में दिव्यांश शर्मा और राशि जैन, क्रिएटिव रायटिंग (अंग्रेजी) में मधूलिका,कविता पाठ (हिन्दी) में ज्ञान,क्लेमॉडलिंग में शुभांगी वर्मा, बत्टेल ऑफ़ बैंड्स में करण एंड टीम और फ़ुटलूज़ में तनिषा एंड टीम विनर रहे। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में हरशामस्टार नाइट का आयोजन भी किया गया और आखिरी दिन फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।