टनकपुर : तीन महीने की गहमागहमी के बाद आखिरकार बुधवार को शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन कार्य शुरू हो गया। खनन शुरू होने से खनन कारोबारियों व श्रमिकों में खुशी का माहौल है। खनन के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रमिक खनन के लिए पहुंच गए हैं। श्रमिकों ने डाउन स्ट्रीम खनन क्षेत्र में कच्चे झाले बना लिए हैं।
खनन शुरू न होने से श्रमिकों में मायूसी छाई हुई थी। इधर यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि फिलहाल प्रत्येक दिन सभी वाहनों को एक-एक चक्कर दिया जा रहा है। वहीं पहले दिन व्यवस्थाएं ठीक न होने के चलते खनन कार्य देर से शुरू हो पाया। इस वर्ष वन विभाग द्वारा पाच रुपये का ट्राजिट शुल्क व 130 रुपये रोड टैक्स व 18 प्रतिशत जीएसटी ली जा रही है। वहीं वन निगम ने 17.91 रुपये प्रति क्विंटल रायल्टी वसूल रही है। खनन क्षेत्र में तीन धर्मकाटों से खनन सामग्री की तौल की जा रही है। जिसमें दो अन्य काटे कालाझाला में लगाए जाएंगे, जिसका टेंडर हो चुका है। पहले दिन 424 वाहनों द्वारा खनन निकासी की गई। बता दें अप स्ट्रीम में खनन निकासी की मांग को लेकर खनन कारोबारियों ने डाउन स्ट्रीम में खनन शुरू नहीं किया था, लेकिन विधायक के आश्वासन पर श्रमिकों ने डाउन स्ट्रीम में खनन शुरू कर दिया है।