खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के लाख प्रयासों के बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपए के मोबाइल बरामद किए. इस दौरान तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे.
बता दें कि, पुलिस और एसएसबी के लगातार चेकिंग अभियान चलाने के बाद भी पिछले कई दिनों से तस्कर लगातार बेखौफ होकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भारत-नेपाल सीमा पर पिलर नंबर 597/16 के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने नाव घाट पर नाकेबंदी कर 14 मोबाइल फोन बरामद किए. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
वहीं, नाकेबंदी के दौरान तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे. एसएससी ने बताया कि इन मोबाइलों की कीमत लाखों में आंकी है. वहीं, जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करने के बाद इन मोबाइलों को कस्टम को सौंप दिया जाएगा. एसएसपी का कहना है कि तस्करी के खिलाफ उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा.