उत्तरकाशी/थराली: उत्तराखंड में इन दिनों जंगलों में आग लगने की घटना देखी जा रही है. जहां एक ओर उत्तरकाशी वन प्रभाग के जंगलों में आग धधक रही है. वहीं, थराली के पिंडर रेंज के जंगलों में तीन दिनों से आग लगी हुई है. जिससे लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है.
कई हेक्टेयर जंगल जलने के बावजूद भी वन विभाग नींद में सोया हुआ है. वन विभाग वनाग्नि से निपटने का दावा खोखले साबित हो रही है. क्योंकि कुछ दिन पूर्व हर्षिल के जंगलों में आग लगने के कारण वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा था.
थराली मध्य पिंडर रेंज के जंगल में लगी आग
वहीं, थराली मध्य पिंडर रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 8 और 9 में पिछले 3 दिनों से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. 3 दिनों से जारी इस वनाग्नि में लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है. कई गांव के चारा पत्ती एवं घास भी वनाग्नि की भेंट चढ़ गई. वहीं, वन्य जीव जंतुओं पर आग से खतरा मंडरा रहा है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है. बावजूद वन विभाग की टीम आग बुझाने नहीं पहुंची है. वहीं बदरीनाथ वन प्रभार डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना उनको मीडिया के द्वारा मिल रही है. वह तत्काल कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजेंगे.